Agneepath scheme के लिए कई जिलों राज्य में हड़कंप मच गया जानिए क्या है माजरा

agnipath scheme protest, agneepath scheme protest in bihar, agnipath scheme protest reason, agneepath Requirement scheme in hindi, agneepath scheme protest news, agneepath scheme protest in delhi,

हाजीपुर एसपी ने बताया कि अभी तक सब कुछ ठीक है लेकिन कुछ छात्र को हिरासत में ले ली गई है बता दें कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर हुए विरोध प्रदर्शन पर sp का बड़ा बयान खुलकर सामने आ रहा है उन्होंने मीडिया से बातचीत करते उन्होंने बताया कि अभी तक हालात ठीक है आतंकवादियों द्वारा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है लेकिन वक्त रहते हुए उन्होंने ऐसा नहीं होने दिया कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है |

अग्निपथ पर बोले गिरी मंत्री अमित शाह (Agneepath scheme)

भारत भर में अग्निपथ स्कीम के लिए विरोध किया जा रहा है और प्रदर्शन भी जम जम कर किया जा रहा है बता दे कि प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक ट्विटर सामने आ रहा है उन्होंने इंकलाब बताया है और ट्विटर अकाउंट से दो ट्विटर भी किए हैं मंत्री अमित शाह ने बताया कि पिछले 2 साल से करोना महामारी के कारण सेना में भर्ती प्रक्रिया प्रभावित किया गया था

इसीलिए प्रधानमंत्री अग्नीपथ स्कीम में उन युवा ओ की चिंता करते हुए पहले साल उम्र सीमा में 2 साल की इजाफा देकर उसे 21 वर्ष से 23 वर्ष करने का परियोजना बनाया लिया गया है गिरी मंत्री अमित शाह ने बताया कि इस बड़ा ऐलान से बड़ी संख्या में युवा लाभ उठा पाएंगेb और अग्निपथ स्कीम के जरिए भारत का सेवा किया जा सकेगा व अपने उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर पाएंगे इसीलिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं |

अग्नीपथ योजना का विरोध तेलंगाना में भी सामने आ रहा

अग्नीपथ योजना का विरोध तेलंगाना में भी सामने आ रहा है यहां भी छात्रों ने एक ट्रेन में आग लगा दिया है सिकंदराबाद बाद रेलवे स्टेशन मे खड़ी ट्रेन में आग लगा दिया गया और उसे बुझाने का कोशिश भी किया गया है |

बिहार समेत कई राज्यों में ट्रेन को फूंका गया

केंद्र सरकार की बता दें कि अग्नीपथ स्किन को लेकर बिहार में भी हड़कंप का जोर जोर से चल रहा है प्रदर्शनऔर थमने का नाम नहीं ले रहा है शुक्रवार के सुबह उपद्रवियों ने में जुम्मतती गुवाहाटी एक्सप्रेस में आग लगा दिया बता दें कि लखीसराय में भी विक्रमशिला एक्सप्रेस आग लगा कर जला दिया गया इधर बिहार समेत भारत के कई राज्यों में हंगामा हो रहा है उस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल उठाए हैं साफ तौर पर बतलाया है कि जीजी के वरिष्ठ नेता ऐसा करवा रहे हैं उन्होंने बतलाया कि मैं राज्य सरकार से विनती करता हूं कि चिन्हित किया जाए की हंगामा में कितने छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं |

अग्नीपथ योजना को लेकर गुरुग्राम में भी प्रदर्शन किया जा रहा है

अग्नीपथ योजना को लेकर गुरुग्राम में भी प्रदर्शन किया जा रहा है जयपुर के हाईवे को जाम किया जा रहा है बिलासपुर थाना क्षेत्र से जुड़े 48 एनएच को जाम कर के युवाओं ने रखा हुआ है युवा ने बतलाया है कि पिछले 3 वर्ष से सेना का बहाली नहीं निकाला गया है और अब सिर्फ 4 साल की बहाली किया जा रहा है |

हरियाणा के पलवल में डीसी आवास के बाहर जमकर विरोध

बता दें कि हरियाणा के पलवल में डीसी आवास के बाहर अग्नीपथ स्कीम का जमकर विरोध किया गया है और मतलादी की जमकर प्रदर्शन हो रहा है और प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हवाई फायरिंग किया जा रहा है और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन हमला किया जा रहा है कई पुलिस प्रशासन घायल अवस्था में हैं और कई बहनों को कुचला भी गया है |

For More Information Follow Us On Social Media :

Follow US On Google NewsCLICK HERE
InstagramCLICK HERE
YoutubeCLICK HERE
TwitterCLICK HERE
Website CLICK HERE
Telegram Channel Web-seriesCLICK HERE
Facebook PageCLICK HERE

agneepath scheme protest hyderabad, agnipath scheme protest secunderabad, agnipath scheme protest in haryana, agneepath scheme protest reason, agnipath scheme protests,
agnipath scheme protests why, agnipath scheme protests secunderabad,

Leave a Comment