BSEB 10वीं और 12वीं टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड: CG BOARD EXAM RESULT 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में भाग ले चुके विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ से बहुत बड़ी अच्छी खबर खुशखबरी आई है बलरामपुर 05 मई छत्तीसगढ़ के सीएम भुपेश बघेल इस समय प्रदेश के दौरे पर हैं गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल ने बलरामपुर रामानुजागंज जिले में अपने दौरे दरमियान बड़ी घोषणा की सीएम भुपेश बघेल ने बोर्ड परीक्षा में करने वाले छात्र छात्राओं को हेलीकॉप्टर राइट कराने की घोषणा की है |
अधिकारियों ने बताया कि संवाददाता सम्मेलन में बघेल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में प्रथम 10 स्थान और जिले में प्रथम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराएंगे जिससे अन छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हो |
मुख्यमंत्री ने कहा कि BSEB 10वीं और 12वीं टॉपर्स को
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे छात्र छात्राएं भी प्रोत्साहित होंगे और उनके सपनों को उड़ान मिलेगी 10 वीं और 12वीं के प्रदेश व जिला टॉपर्स को सीएम टॉपर्स चोपर राइड से अनूठी अभिप्रेरणा मिलेगी सीएम भुपेश बघेल ने कहा कि अगर हमारे विद्याथियों को कोई अनूठी प्रेरणा मिलेगी कोई अनूठी प्रतिफल निर्धारित होगा तो उनमें सफलता अर्जित करने की अभिप्रेरणा का स्तर और भी बढ़ जायेगा |
परीक्षा परिणाम अगले 15 दिन में कभी भी घोषित
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अगले 15 दिन में कभी भी घोषित किए जा सकते हैं इस बीच बघेल के अलार्म से विद्यार्थियों में खुशी की लहर है बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में करीब साढ़े छह लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे इनमें से कक्षा 12वीं में 2,93,685 छात्र छात्राओं शामिल हुए थे इनमें से 2,89,808 छात्र नियमित श्रेणी के और 3,617 छात्र प्राइवेट है वहीं 10वीं की परीक्षा के लिए 3,80,027 छात्राओं ने पंजीकृत कराया था इनमें से 3,77,677 नियमित और 2,3 60 प्राइवेट छात्र पंजीकृत है |
हवाई यात्रा करना एक ऐसी इच्छा
उन्होंने कहा हवाई यात्रा करना एक ऐसी इच्छा है जो छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े तक में विद्यमान रहती है मुझे आत्म विश्वास है की हेलीकॉप्टर की सवारी करने से बच्चों के मन में जीवन के आसमान में भी ऊंची उड़ान भरने की आकांक्षा जागेगी और वे अपने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी प्रतिभा को और प्रखर बनाएंगे |
रिजल्ट से पहले सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों को प्रेरित करने के ये ऐलान किया है उन्होंने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी |
10 वीं और 12वीं में टॉप करने वाले उम्मीदवारों को सरकार हवाई यात्रा कराएगी
BSEB 10वीं और 12वीं राइड-यह सिर्फ टॉपर के लिए होते हैं
बता दें कि हर राज्य सरकार का अलग-अलग नियम होता है जिसमें छात्र-छात्राओं सम्मानित करने के लिए कहीं लैपटॉप तो कहीं टैबलेट भी इनाम में दिया जाता है |
For More Information Follow me on Social Media :
YOUTUBE | CLICK HERE |
CLICK HERE | |
CLICK HERE | |
CLICK HERE |
Kia Ev9 Release Date | 3-Row Electric Car Option In India
Pulsar N250 Bs6 Price Mileage & Features
-
Saudi Prince Alwaleed Bin Talal (The Sleeping Prince) का 19 जुलाई 2025 को 36 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Saudi Prince Alwaleed Bin Talal : जैसा कि हाल ही में खबरों में रहा है, सऊदी अरब के शाही परिवार के सदस्य प्रिंस अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद का 19 जुलाई 2025 को 36 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें “स्लीपिंग प्रिंस” (The Sleeping Prince) के नाम से…