Hair tips: अगर आप नेचुरल शाइन हेयर पाना चाहते हैं तो घर में तैयार करें Cucumber का रस

Cucumber benefits for hair : खीरे के रस का प्रयोग करने से आपके बालों में नई जान आती हैं और बाल भी ज्यादा हाईड्रेट, बालों में चमक, और तो और बाल मुलायम रहता है. बालो में खीरा का रस लगा के आप बेजान बालों को खूबसूरत बना सकते हैं।

आपके बाल काले घने लंबे हो लेकिन रूखे और बेजान होते हैं तो तारीफ मन से नहीं की जाती ऐसे में रूखे बालों में हेयर स्टाइल और अच्छा लुक नहीं आता हालांकि आजकल कई ट्रीटमेंट है जिसके जरिए आप बालों का रूखापन दूर कर सकते हैं लेकिन केमिकल वाले प्रोडक्ट आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है इसीलिए जितना हो सके केमिकल वाले प्रोडक्ट से बचें ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो केमिकल फ्री हो इससे आपके बालों को नुकसान नहीं होगा।

केमिकल फ्री प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल: (Hair tips)

केमिकल फ्री प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे तो बालों में चमक और साइन बरकरार रहेगी अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे काले घने के साथ उसमें चमक और जान बरकरार रहे तो इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है खीरे का रस आपके बेजान बालों को खूबसूरत बना सकते हैं।

खीरा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद: (Hair tips)

हम अक्सर खीरा को सलाद के तौर पर इस्तेमाल करते हैं साथ ही इसे काट कर या इसका रस चेहरे पर भी लगाते हैं यह स्किन के लिए फायदेमंद है ही बल्कि बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है अगर ऐसे में आपको shiny hair चाहिए तो खीरे के रस का इस्तेमाल करें। आइए जाने इसके फायदे ।

खीरे का रस बालों के लिए फायदेमंद:

खीरा में विटामिन ए, सी और फोलिक एसिड पाया जाता हैं। जो की आपके बालों को भरपूर पोषण देता हैं।और तो और खीरा आपके बालों की स्कैल्प को हाइड्रेट करता हैं । इसकी वजह से आपके बाल मुलायम रहते हैं ।

खीरा का रस किस कंडीशन में नहीं देगा लाभ:

खीरे का रस बालों के लिए फायदेमंद है लेकिन अगर आप पहले से बालों में ट्रीटमेंट ले रखे हो जैसे मैं हेयर स्पा, केराटिन या कैमिकल product तो खीरे का रस आपके बालों में फायदा करने की जगह नुकसान पहुंचा सकता हैं तो इसे में गलती से भी खीरे का रस बालों में न लगाए ।

कोकोनट ऑयल और खीरे का रस:

अगर आपके बालों में स्कैल्प बहुत रूखे है तो खीरे के रस में कोकोनट ऑयल के कुछ बूंदे मिला के बालों में लगाए इससे ड्राई हेयर और ज्यादा बाल रूखे नहीं होंगे ।

बालो में चमक बढ़ाने में: (Hair tips)

बालों में चमक बढ़ाने के लिए खीरे का रस का प्रयोग करें इसलिए सबसे पहले खीरा को कद्दूकस करके उस का रस निकाल लें. और इसमें एलोवेरा जेल ,नींबू का रस और एप्पल साइडर विनेगर को अच्छी तरह से मिक्स कर ले इस रस को बालों में लगाएं इस रस को हेयर रूट्स में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और 1 घंटे तक रखें इसके बाद गुनगुने पानी से हेयर वॉश करें इसे हफ्ता में दो बार लगाए।

Also Read:-

Similar Post Must Watch

People Also Ask:-

Q A.) How can I make my hair better?

Q B.) How can I care my hair at home?

Q C.) What food is good for hair?

Leave a Comment