Oppo Pad Air Reviews रिव्यू ; बेसिक यूज के लिए अच्छा है भारत में होगा लॉन्च: साथ में Reno 8 फोन भी दे सकता है दस्तक

दुनिया भर में टैबलेट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए OPPO ने इस साल की शुरुआत में बाजार में अपना पहला टैबलेट OPPO: Pad लॉन्च किया। आज तक यह टैबलेट चीन के मार्केट में ही उपलब्ध था। मगर अब एक नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि यह टैबलेट जल्द ही भारतीय बाजार में भी एंट्री करने वाला है

Oppo Pad को कंपनी ने इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला टैबलेट था वहीं, अब कंपनी इसका सक्सेसर जल्द ही मार्केट में Oppo Pad 2 लेकर आने वाली है। लेटेस्ट लीक में इस टैबलेट के फीचर्स की जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी ने इस अपकमिंग टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले मिलेगा; इसके अलावा. ओप्पो के इस टैब में बड़ी बैटरी के साथ पहले की तुलना में ज्यादा रैम स्टोरेज.मिलेगी

Oppo Pad Air के इंडिया में प्राइस

Oppo Pad Air भारत में दो कॉन्फ़िग्रेशन में आता है। मेरे पास जो बेस वेरिएंट आया, वह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है और 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरा वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है लेकिन रैम 4GB ही है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है

Oppo Pad Air के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और सॉफ्टवेयर

इस डिवाइस में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 680 चिप को इस्तेमाल किया है जोकि 6nm फेब्रिकेशन प्रोसेस से बना है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.1 दिया गया हैइसकी बैटरी 7,100mAh की है जिसके साथ 18W PD चार्जर पैकेज में ही है। LTE के लिए इसमें सपोर्ट नहीं है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी नहीं है। इसमें 2D फेस अनलॉक दिया गया है जो हर बार अच्छा परफॉर्म नहीं करता। दो स्टोरेज ऑप्शन के अलावा टैब में 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है।

For More Information Follow Us On Social Media :
➡️Follow US On Google NewsCLICK HERE
➡️InstagramCLICK HERE
➡️YouTubeCLICK HERE
➡️TwitterCLICK HERE
➡️Website CLICK HERE
➡️Telegram Channel Web-seriesCLICK HERE
➡️Facebook PageCLICK HERE
➡️Web Stories CLICK HERE

Leave a Comment