Bihar Board 12th Result 2022 : बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी 80% से अधिक स्टूडेंट्स ने पास की परीक्षा 

Bihar Board 12th Result 2022 Pass Percentage

Percentage: बिहार बोर्ड या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बीएसईबी ने कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है 16 मार्च 2022 को इस साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास प्रतिशत 80.15 फीसदी पास परसेंटेज आर्ट्स में 79.53 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी और साइंस में ए 23.7 फीस दी छात्र छात्राएं पास हुए हैं वही लड़कियां की पास प्रतिशत आंकड़ों के अनुसार इस बार लड़कों से अधिक रहा है आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज्य और कटिहार के श्रेया कुमारी ने टॉप किया है कॉमर्स में संकाय के अंकित कुमार विनीत सिंह पीयूष कुमार ने टॉप किया है हालांकि साइंस में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार 20-22 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टॉपर है |

Here is the direct link to check the Bihar Board 12th Result 2022 (BSEB)

Bihar Board 12th Result 2022

हालांकि आपको बता दें इस रिजल्ट का इंतजार तकरीबन 13 लाख 40000 से अधिक छात्र-छात्राएं कर रहे थे जो बीएसईबी की वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर अवेलेबल हो चुका है | इन वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं, इसके अलावा आप Naya Saveraa और भी अपना बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं और इसके लिए खबर में डायरेक्ट लिंक दिया गया है आपको बस अपना बिहार बोर्ड का रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करनी होगी इसके बाद 12वीं कक्षा के रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी |

How To Check BSEB Bihar Board 12th Result: बीएसईबी 12वीं कक्षा का रिजल्ट कैसे देखें?

बीएसईबी (BSEB) की official website Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए
अबे स्क्रीन पर बिहार बोर्ड का पोर्टल खुल कर आया होगा जिसमें 12वीं रिजल्ट की लिंक 2022 पर क्लिक करें
अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आप अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख रहे होंगे
is portal se aap 12वीं kaksha ka result check kar sakte hain aur download bhi kar sakte hain
आगे की सुविधा के लिए आप बिहार बोर्ड रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने साथ रख सकते हैं

Bihar Board 12th Result 2022

Bihar Board 12th Result 2022: 12वीं कक्षा का टॉपर कौन-कौन है

तो इस साल 4,52,171 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 5,1 0,831 द्वितीय श्रेणी में और 99,550 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं ।
12 वी कक्षा यानी इंटरमीडिएट की 13,25,749 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे जिसने 683 920 छात्र और 641 829 छात्राएं उपस्थित है और परीक्षा का आयोजन राज्य के 1471 परीक्षा केंद्रों में किया गया था साइंस स्ट्रीम में सौरभ कुमार ने कुल 472 अंक 94 पॉइंट 40 फ़ीसदी प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है वही कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक यानी 94 पॉइंट 6 0 एचडी के साथ प्रथम स्थान हासिल कर लिया है और आर्ट्स में संगम राज ने 483 अंकों के साथ 96 पॉइंट 400 हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है

Leave a Comment