देवघर रोपवे हादसा :37 की बमुश्किल बची जान 10 लोग की जान बचाने की जद्दोजहद जारी

Deoghar Ropeway Accident: देवघर त्रिकुट रोपवे हादसे मे आज सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं सुबह से चल रहे अभियान मैं अब तक 9 लोगों बचा लिया गया है जबकि 7 लोग अब भी फंसे हुए हैं कुल 42 लोग को सुरक्षित निकाल लिया गया है वायु सेना आइटीबीपी एनडीआरएफ टीम पुलिस बल मिलकर लगातार रेस्क्यू में जुटे हैं

देवघर त्रिकुट पर्वत में रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से पिछल कर नीचे गिरा मौके पे मौत हो गई वीडियो (Video) देखे😢

मंगलवार को शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन (Deoghar Ropeway Accident)

मंगलवार की सुबह होते ही एक बार फिर से रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है अभी भी 10 लोग दो हजार फिट की ऊंचाई पर ट्रोलियो में फंसे हुए हैं इस रेस्क्यू ऑपरेशन सेना के अलावा एनडीआरएफ टीम और आइटीबीपी के जवान भी जुटे है एयर फोर्स के दो हेलीकॉप्टर के जरिए करीब फिट की ऊंचाई पर फंसे सैलानियों सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है इससे पहले सोमवार को एक सैलानी हेलीकॉप्टर से बचाने के दौर नीचे जा गिरा था |

युवक की मौत के बाद शाम 6:00 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन रोक देना पड़ा इससे पहले सुबह 11:00 बजे से एयर फोर्स के जवान जहां हेलीकॉप्टर एयरलिफ्ट करने में लगे थे वहीं स्थानीय लोगों की मदद से एनडीआरएफ टीम व आइतीबीपी की टीम ने मैनुअल रेस्क्यू कर रस्सी के सहारे 5 बच्चियों सहित 10 लोगों ट्रॉली से नीचे उतारा गृह मंत्रालय के निर्देश पर रांची व कलीकूंद से वायु सेना के एक एक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया |

समाचार एजेंसी सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं उन्होंने बताया इस संबंध में और पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच चर्चा भी हो चुकी है भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह पहली बार है जब भारतीय सेना भारतीय वायु सेना एनडीआरएफ टीम और आईटीबीपी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया हैं |

शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे घटना के बाद से ही देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री एसपी सुभाष चंद्र जाट एसडी ओ दिनेश यादव व अन्य अधिकारी रात भर त्रिकुट रोपवे वे के नीचे जमे रहे वहीं सांसद डॉ निशिकांत दुबे खाट लगाकर पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर लगाएं हुए थे |

रेस्क्यू के दौरान राकेश का सेफ्टी बेल्ट खुलकर गरदन के पास आ गया |

रेस्क्यू के दौरान राकेश का सेफ्टी बेल्ट खुलकर गरदन के पास आ गया राकेश ने अपने हाथों से हेलीकॉप्टर को थाम
लिया लेकिन करीब 2 मिनट के बाद हाथ टूट गया और वही नीचे खाई में जागीरा घटना के बाद मृतक की पहचान वाली महिला अनिता कुमारी बेहोश हो गई इस हादसे के बाद रूप भी के नीचे थोड़ी हंगामे की स्थिति हो गई इसके बाद प्रशासन ने मोर्चा संभाला लिया मृतक के शव को खाई से निकालकर सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया घटना से पहले ट्रॉली से 3 लोगों को ही बाहर निकाला गया था उसके बाद अंधेरा होने के कारण वायु सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया |

इसका झटका इतना तेज था कि ट्रॉली में सवार 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए इस बीच मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सैलानियों को फौरन नीचे उतारने की कोशिश शुरू कर दी लेकिन अंधेरा और घटना वाली जगह खतरनाक होने की वजह से घायल को निकालने का सामना करना पड़ा की खबर मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य शुरू किया गया हालात को देखते हुए सेना की मदद लेनी पड़ी |

Deoghar Ropeway Accident, trikut parvat open today, trikut parvat deoghar, deoghar accident news today, trikut parvat contact number, trikut pahar ropeway distance, trikut pahar ropeway contact number, trikut parvat ropeway Accident, trikut parvat history, accidents in newbury today, latest news on thisday newspaper, delhi aaj tak breaking news in hindi today, khaleej times latest news today, news aaj tak up to date, latest accident news in jalandhar

Leave a Comment