भारतीय कार बाजार में आखिर इस कम्पनी का सेल में क्यों है दबदबा , कंपनी के SUVs की डिमांड बढ़ रही है काफी तेजी से |

Maruti Suzuki Sales Report: सितम्बर के 2023 वाले महीने में कम्पनी की जितने भी गाड़ियां इंडियन मार्केट में बिकी है और जितने भी एक्सपोर्ट हुयी है, उनकी जितने भी सेल है सब सामने निकल कर आयी है हालांकि साल -दर -साल रिपोर्ट देखे तो काफी उछाल देखने को मिला है और तो और साथ में कंपनी की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है |

Maruti Suzuki Sales Report: के अनुसार टोटल 1,81,343 यूनिट बिके

इस साल के सितम्बर 2023 वाले महीने में जो कंपनी की टोटल सेल हुयी है, एक्सपोर्ट और डोमेस्टिक को मिलाकर के वह है डोमेस्टिक मार्केट में टोटल 1,58,832 यूनिट बिके 1,81,343 यूनिट की हुई है. अगर हम बात करे 2022 वाले महीनो से तो सितम्बर 2022 कंपनी की टोटल 1,70,306 यूनिट की सेल हुई थी, जिसमे दोनों सेल शामिल है डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट |

मारुति सुजुकी कंपनी के सितंबर 2023 वाले महीने लगभग डोमेस्टिक मार्केट में टोटल 1,58,832 यूनिट बिके हैं, जो टोटल एक्सपोर्ट की सेल है सितंबर 2023 वाले महीने में वह 22,511 यूनिट है कंपनी के डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मार्केट की सेल में साल-दर-साल (YoY) इजाफा हुआ है।

Maruti Suzuki Sales Report: in March 2023 and FY 2022-23

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मार्च 2023 में कुल 170,071 इकाइयां बेचीं। महीने में कुल बिक्री में 136,787 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 3,165 इकाइयों की अन्य ओईएम को बिक्री और 30,119 इकाइयों का अब तक का सबसे अधिक मासिक निर्यात शामिल है।

पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए, कंपनी ने 1,966,164 इकाइयों की अब तक की सबसे अधिक कुल बिक्री दर्ज की। कुल बिक्री में वित्त वर्ष 2021-22 में 20.5% की वृद्धि के साथ 1,644,876 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 61,955 इकाइयों की अन्य ओईएम को बिक्री और 259,333 इकाइयों का अब तक का उच्चतम निर्यात शामिल है।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का वित्त वर्ष 2022-23 में वाहनों के उत्पादन पर कुछ प्रभाव पड़ा। कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किये।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment