Viral boy Sonu : बिहार का वायल बाय सोनू चला आईएएस बनने का सपना पूरा करने, कोटा कोटा एलेन अकैडमी में दाखिल हुआ
बिहार का वायरल बॉय सोनू राजस्थान कोटा के नामी-गिरामी कोचिंग में पढ़ाई करेंगे और सभी खर्चे उठाएंगे यह मशहूर कोचिंग एलेन एकेडमी । हालांकि एलएन एकेडमी वालों ने भरोसा जताया है कि जब तक पूरी तरह से सोनू को अधिकारी बनने की मन पूरी नहीं हो जाती उस वक्त उसकी पढ़ाई की पूरी खर्चा एवं व्यवस्था इस कोचिंग द्वारा की जाएगी |