UPPBPB UP Police Constable Recruitment 2023 : इस वर्ष की एग्जाम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक (-0.5) दिए जाएंगे। जो परीक्षा लिया जायेगा ओएमआर आधारित परीक्षा प्रणाली के के तहत ही कराई जाएगी । पहले की तरह ही पत्येक पर्सन के के लिए चार विकल्प होंगे अभियार्थी को।
Up Police Vacancy 2023: जो आई है 60244 पदो पर भर्ती के लिए और हा ये एग्जाम ऑफलाइन ही लिया जायेगा अपने परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा वतुनिष्ठ प्रकार की और 300 अंको की होगी परीक्षा के लिए 2 घंटो का समय दिया जायेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोनत्ति बोर्ड के अनुसार लिखित परीक्षा में चार विषय होंगे। और इस में कई पारकर के सिलेबस भी सामिल है।
समान्य विज्ञान , समान्य हिंदी, संख्यातक एवं मानसिक योग्यता तथा मानसिक अभिरुचि, बुधिलाभिदी एवं तार्किक क्षमता भी शामिल है। और तो और लिखित में पूछे जाने वाले पर्सन 150 होंगे, जिसमे में प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक निर्धारित किया गया है । अगर गलत उत्तर देने पर (-0.5) दिए जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे जिसमे से अभियार्थी को किन्ही एक को चुनना होगा । ओएमआर शीट तीन परनालियों में होगी, जिसकी तीसरी प्रति अभ्यर्थी की होगी।
इसे भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 1: Prabhas-Starrer Dethrones Jawan From Its Throne, Earns Rs 95 Crore In India On First Day
637 पदो के लिए आवेदन जारी खिलाड़ी कोटे से (UPPBPB UP Police Constable Recruitment 2023)
पीएसी एवं पुलिस में कुशल खिलाड़ी कोटे से सिपाही के लिए 546 और उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के 91 पदो पर भी ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है । सिपाही भर्ती के लिए इसकी अंतिम तिथि पहली पेऔर उप निरीक्षक के लिए अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 तय की गई है आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के एवं प्रोन्नति बोर्ड को वेबसाइट पर दिया गया है। इस में कुल तीन पद है जो कुल 546 पदो में से 372 पद नागरिक पुलिस में सिपाही और 174 पद पीएसी में सिपाही के है । ओए और नीचे कुछ विस्तार से जानते है ।
घट बढ़ सकती है कांस्टेबल पद की रिक्तियां
पे की तहत की जायेगी इस भारती के लिए पुरुष एवं महिला दोनो पात्र होंगे नागरिक पुलिस में कांस्टेबल के लिए 60244 पदो पर सीधी भर्ती पे बैंड 5200-20200 ग्रेड पे 2000 नए वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स 21700 रुपए की तहत की जायेंगी । बोर्ड का कहना है की परीक्षा के पूर्व किसी भी समय की रिक्तियां की संख्या प्रवर्तित की जा सकती है ।
UPPBPB UP Police Constable Recruitment 2023
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती ( UP Police Bharti 2023 ) में 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है। रिक्त पदों में 24102 पद अनारक्षित हैं। ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद, और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं। आवेदन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है।
Also Read:
- Rafael Nadal boosts Olympic 2024 chances by winning four-hour battle with Navon
- Bad News Vicky Kaushal and Tripti Dimri’s film Day 1: Collection has earned ₹ 9 crores, has received very good reviews.
- Microsoft cloud service 2024 to disrupt air travel operations
- NEET PG 2024 exam city list released on natboard.edu.in
- Honda Amaze 2024 Facelift Launched & Price In India
FAQS: UP Police Vacancy 2023
Q.) यूपी पुलिस के फॉर्म कब से ऑनलाइन होंगे 2023?
Ans.) यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन के लिए 27 दिसंबर 2023 से लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2023 है। वहीं आवेदन फॉर्म में संसोधन की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2023 है।
Q.) यूपी पुलिस के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
Ans.) आयु संबंधी योग्यता – 18 वर्ष से 22 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
Q.) यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा क्या है?
Ans.) यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है और इसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं । प्रश्नों को चार खंडों में विभाजित किया गया है |